मोदी के मंत्री ने की पान-गुटखे के पीक से सनी दीवार की सफाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छता ही सेवा’ आह्वान को नए आयाम पर ले जाते हुए देश के पर्यटन मंत्री अल्फोंस कन्ननथनम ने बुधवार को जनपथ मार्केट पर पान-गुटखे के पीक से सनी लाल दीवार को नंगे हाथ से साफ किया। अल्फोंस ने पहले दीवारों को पानी से साफ किया, फिर सेवा शब्द को चरितार्थ करते हुए नंगे हाथ से पूरी दीवार साफ की।
जनपथ मार्केट पर स्वच्छता अभियान के दौरान गंदी दीवार को साफ करने के लिए अल्फोंस ने अपने स्टाफ से कहा कि इसे साफ करने के लिए एक ब्रश ला दो। कर्मचारी के लाए ब्रश से सफाई होती न देख उन्होंने नंगे हाथ में डिटर्जेट लेकर दीवार साफ कर दी। जब कर्मचारी दूसरा ब्रश लेकर लाया तो मंत्री ने उससे पूछा, साफ हुआ या नहीं। सफाई के प्रति केंद्रीय मंत्री का समर्पण भाव को देख लोगों ने उनकी सराहना की।
इससे पहले आइएएस अधिकारी रहे अल्फोंस सफाई के लिए जनपथ मार्केट पहुंचे। बगैर दस्ताने पहने उन्होंने कूड़ा उठाया और कूड़ेदान में फेंका। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत को स्वच्छ रखना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा लक्ष्य है। इसके लिए हम सबको सड़कों पर उतरकर जुटने की जरूरत है।