जल्द करा लें अपना नंबर पोर्ट, इस तारीख से बंद होगी एयरसेल की सर्विस

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी एयरसेल अपनी सर्विस बंद करने जा रही है। नए साल पर तीस जनवरी से एयरसेल की सेवाएं बंद हो जाएंगी।
कंपनी 6 सर्किल में अपनी सेवा बंद करने जा रही है। इसमें महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात समेत कई और राज्य शामिल हैं।
तीस जनवरी से पहले करा लें नंबर पोर्ट-
ट्राई ने तय समय सीमा के अंदर यूजर्स को अपना नंबर पोर्ट करा लेने का आदेश दिया है। इसी के साथ ट्राई ने कंपनी को भी आदेश दिया है की वो अपने यूजर्स को नंबर पोर्ट कराने में मदद करे।
एयरसेल ने लौटाया लाइसेंस-
एयरसेल के समूह एयरसेल लिमिटेड और डिशनेट वायरलेस लिमिटेड ने 6 राज्यों के लिए अपना लाइसेंस ट्राई को लौटा दिया है। ट्राई के नियम के अनुसार लाइसेंस वापस करने की तारीख से 60 दिनों की समय-सीमा के अंदर एयरसेल का परिचालन बंद कर दिया जाएगा। यह अवधि 30 जनवरी को पूरी हो जाएगी।
40 लाख यूजर्स पर पड़ेगा असर-
एयरसेल के इन 6 राज्यों में 40 लाख यूजर्स हैं, जो इस निर्णय से प्रभावित होंगे। इसलिए ट्राई ने जल्द से जल्द इन यूजर्स को अपना नंबर पोर्ट करा लेने के लिए बोला है। ट्राई ने उन यूजर्स को 10 मार्च 2018 तक नंबर पोर्ट कराने के लिए वक्त दिया है, जो 90 दिन के भीतर ही एयरसेल से जुड़े हैं।