ट्रैफिक में बदलावः दशहरा और कत्ल की रात के दौरान इन रास्तों पर जाने से बचे

भोपाल। दशहरा और कत्ल की रात के दौरान राजधानी पुलिस ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किए हैं। शनिवार की रात नौ बजे से ताजिए अपने-अपने स्थान से उठकर चौकी इमामबाड़ा पर पहुंचेंगे।
-शनिवार शाम पांच बजे से शहर में किसी भी प्रकार के भारी वाहन खजूरी बायपास, मुबारकपुर चौराहा, नया बायपास, लांबाखेड़ा, सूखी सेवनिया बायपास, पटेल नगर, भानपुर, करोंद चौराहा, लालघाटी, प्रभात पेट्रोल पंप चौराहा, सुभाष नगर फाटक, जिंसी चौराहा, हबीबगंज नाका, सूरज नगर, मिसरोद 11 मील से दाखिल नहीं हो सकेंगे। दशहरा चल समारोह बांके बिहारी मंदिर (मारवाड़ी रोड) से शुरू होकर चिंतामन चौराहा, यूनानी शफाखाना, सुल्तानिया रोड, चौकी चौक, घोड़ा नक्कास, बस स्टैंड, छोला रोड, अग्रवाल धर्मशाला होते हुए छोला दशहरा मैदान पर समाप्त होगा।
आम मार्ग एवं डायवर्सन
-चल समारोह के दौरान जब जुलूस बस स्टैंड पर आएगा तो भोपाल टॉकीज चौराहा, अल्पना तिराहा से सभी प्रकार के वाहन बस स्टैंड की ओर नहीं आ सकेंगे।
-जुलूस के छोला रोड में प्रवेश करने पर जो वाहन छोला दशहरा मैदान जाना चाहते हैं, वे वैकल्पिक मार्ग काजी कैंप, डीआईजी बंगला होते हुए करोंद रेलवे फाटक से जा सकेंगे।
-छोला दशहरा मैदान पर वाहन पार्किंग के लिए मैदान पर स्टेडियम पर व्यवस्था की गई है।
-अरेरा कॉलोनी, बिट्टन मार्केट में रावण दहन के वक्त राजीव गांधी चौराहा और रविशंकर तिराहा के बीच शाम छह बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस दौरान इन वाहनों को वंदेमातरम् तिराहा या दस नंबर मार्केट होकर भोजपुर क्लब की तरफ से आवागमन करना होगा।
-जिन लोगों को रावण दहन देखना है उन्हें अपने वाहन मेट्रो प्लाजा के पास सुभाष स्कूल ग्राउंड और रविशंकर कम्यूनिटी हॉल के पास और बांसखेड़ी के पास पार्क करने होंगे।
-शाहपुरा रावण दहन शैतान सिंह तिराहा पर किया जाएगा, इसके लिए मनीषा मार्केट, भरत नगर, त्रिलंगा और न्यू कैंपियन से ट्रैफिक शाम छह बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रुका रहेगा।
-एमवीएम कॉलेज ग्राउंड पर रावण दहन के दौरान शाम छह बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रोशनपुरा से लिली टॉकीज की ओर जाने ट्रैफिक गांधी पार्क से मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू होकर लिली टॉकीज की ओर जा सकेगा। लिली टॉकीज से रोशनपुरा चौराहा की ओर जाने वाला ट्रैफिक कंट्रोल रूम तिराहा से पुरानी जेल, वल्लभ भवन रोटरी, लिंक रोड नंबर-1 होते हुए या कोर्ट चौराहा से दाहिने तरफ मंत्रालय के सामने पत्रकार भवन चौराहा होते हुए मालवीय नगर से रोशनपुरा की ओर आ-जा सकेगा।
-ताजिए का जुलूस शुरू होने पर चौकी इमामबाड़ा और पीरगेट की ओर आने वाले वाहन वीआईपी रोड से आवागमन करेंगे। भोपाल टॉकीज से चौकी इमामबाड़ा और बस स्टैंड से जुमेराती की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन रात सात बजे से तीन बजे तक जुलूस समाप्ति तक प्रतिबंधित रहेंगे।
इन स्थानों पर होगा रावण दहन
शनिवार को रावण दहन के प्रमुख कार्यक्रम इन 11 स्थानों पर किया जाएगा। इनमें छोला रोड, टीटी नगर, बिट्टन मार्केट, बीएचईएल, एमवीएम कॉलेज ग्राउंड, शाहपुरा दशहरा मैदान, अशोका गार्डन, कोलार दशहरा मैदान, जंबूरी दशहरा मैदान, बैरागढ़ दशहरा मैदान, खुशीलाल आयुर्वेदिक कॉलेज मैदान शामिल हैं।