कुछ यात्री ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में बदलाव, आईलैंड प्लेटफॉर्म से भी चलेंगी

इंदौर आने-जाने वाली कुछ और ट्रेनों को अब पार्क रोड स्थित आईलैंड प्लेटफॉर्म (पांच और छह नंबर) से संचालित किया जाएगा। 22 मई से नई व्यवस्था लागू की जा रही है। रेलवे ने यह बदलाव प्लेटफॉर्म पांच और छह पर नई सुविधाएं जुटाने के बाद किया है। नए प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट, एस्केलेटर, पीने का पानी और शेड जैसी सुविधाएं की गई हैं, इसलिए कुछ और ट्रेनों का संचालन वहां से किया जा सकता है।

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि जिन ट्रेनों को आईलैंड प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट किया गया है, वे अभी एक, दो, तीन और चार नंबर प्लेटफॉर्म से चलती हैं। इन प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का अत्यधिक दबाव है। इसे कम करने के लिए ट्रेनों को पांच और छह नंबर पर शिफ्ट करना जरूरी है। इससे न केवल मुख्य रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम होगी बल्कि रेलवे को भी ट्रेनों के ऑपरेशन में आसानी होगी। हालांकि इंदौर से शुरू हुई 19317 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म एक और जल्द शुरू होने वाली 19316 इंदौर-लिंगमपल्ली हमसफर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म तीन से संचालित की जाएगी।

ये ट्रेन अब आईलैंड प्लेटफॉर्म पर आएंगी

ट्रेन नंबर नाम समय

19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस सुबह 4.45

12924 नागपुर-इंदौर एक्सप्रेस सुबह 5.40

14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस सुबह 6.40

11126/11125 भिंड/ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस आगमन- सुबह 7.55

21126/21125 प्रस्थान- सुबह 8.20

18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस सुबह 10.50

59380 मक्सी-इंदौर पैसेंजर दोपहर 12.20

22983 कोटा-इंदौर एक्सप्रेस दोपहर 2.15

11701 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस रात 8.30

12466 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस रात 10.30

आईलैंड प्लेटफॉर्म से जाने वाली गाड़ियां

ट्रेन नंबर नाम समय

11702 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस सुबह 4.10

59379 इंदौर-मक्सी पैसेंजर सुबह 5.20

12465 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस सुबह 6.00

59385 इंदौर-भंडारकुंड पेंचवैली पैसेंजर दोपहर 1 बजे

14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस दोपहर 3 बजे

22984 इंदौर-कोटा एक्सप्रेस दोपहर 3.35

18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस शाम 5.15

11126/11125 रतलाम-भिंड/ग्वालियर एक्सप्रेस आगमन- रात 7.40

21126/21125 प्रस्थान- रात 8.05