अमेरिकी राष्ट्रपति ने फेसबुक को बताया ‘ट्रंप विरोधी

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक को ‘ट्रंप विरोधी’ बताया है। ट्रंप ने फेसबुक द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच में मदद की पेशकश के बाद गुस्सा जताया है।

ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि फेसबुक हमेशा से एंटी ट्रंप रहा है। उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन टाइम्स पर भी ट्रंप विरोधी होने का आरोप लगाया। ट्रंप ने अगले ट्वीट में अमेरिकी जनता के अपने साथ होने का दावा किया। ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने नौ महीने में जितना कर दिखाया उतना किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने नहीं किया।

ट्रंप का बयान फेसबुक के उस कदम के एक दिन बाद आया है जिसमें सोशल मीडिया कंपनी ने रूसी एजेंसी द्वारा खरीदे गए 3,000 विज्ञापनों के कंटेंट संसदीय जांच कमेटी को उपलब्ध कराने की बात कही है। गौरतलब है कि 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रूस की कथित भूमिका की जांच की जा रही है।