बिग बॉस की तिजोरी से पैसे चुराकर भागीं हिना खान और शिल्पा शिंदे

बिग बॉस के प्रतिभागियों के लिए आने वाला सप्ताह नई लड़ाइयां और झगड़े लेकर आ सकता है. दरअसल लग्जरी बजट के लिए इस बार घर के लोगों को कुछ ऐसा काम दिया गया है जिसके चलते लोग एक दूसरे के दुश्मन भी बन सकते हैं.
इस बार बिग बॉस ने घर के लोगों को कुशन बनाने का टास्क दिया है. इस टास्क के लिए शिल्पा और विकास दो विरोधी बिजनेसमेन की भूमिका निभाएंगे.
इन दोनों बिजनेसमेन को घर के बाकी सदस्यों से कुशन बनवाने होंगे और अपने प्रतिद्वंदी से पहले बिग बॉस को सौंपना होगा.
ऐसे में शिल्पा और विकास एक बार फिर आमने-सामने आ गए. कलर्स टीवी के ट्विटर चैनल ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें विकास और शिल्पा एक-दूसरे से जमकर बहस करते हुए नजर आ रहे. लेकिन हिना एक कदम आगे निकलीं. हिना खान और शिल्पा शिंदे ने मिलकर विकास की तिजोरी से पैसे चोरी कर लिए.
इसके बाद दोनों गुटों के सदस्यों में जमकर लड़ाई हो गई. जाहिर सी बात है, विकास बहुत गुस्से में आ गए और उन्होंने शिल्पा की टीम के बनाए सभी कुशन उठाकर फेंक दिए.
एक आसान से टास्क में भी चोरी करते हुए हिना खान ने एकबार फिर अपने फैन्स के सामने एक नेगेटिव इमेज पेश की है. इससे पहले साउथ के कलाकारों का मजाक उड़ाने की वजह से वो पहले ही अपने कई फैन्स खो चुकीं हैं. अब बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद अपने फैन्स के लिए उनका क्या सन्देश होगा, ये देखना बहुत रोचक होगा.