खुल गया राज! सलमान खान ही हैं असली ‘बिग बॉस’

कौन है ये ‘बिग बॉस’? यह बात अब कोई राज नहीं है. साल 2006 में जब बिग बॉस का पहला सीजन प्रसारित हुआ था, हर किसी को यही जानने का एक्साइटमेंट था कि आखिर ‘बिग बॉस’ है कौन? पता चला कि बिग बॉस की आवाज एक वॉइस आर्टिस्ट अतुल कपूर ने दी थी. उस दौरान यह शो अरशद वारसी, शिल्पा शेट्टी, अमिताभ बच्चन होस्ट करते थे. होस्ट की भूमिका वीकेंड वाले दिन दर्शकों और घर के अन्दर के लोगों को एक दूसरे से मुखातिब करना और हर हफ्ते घर से एक व्यक्ति को बाहर निकालना होता था.

फिर आए सलमान खान. बिग बॉस के घर में रहने वाले हर शख्स की जिंदगी में सलमान पर्सनल इंटरेस्ट लेने लगे. हर सीजन के साथ घर के भीतर सलमान का दबदबा उनके स्टारडम के चलते और बड़ा होता गया.

अब बिग बॉस का ग्यारहवां सीजन अब अपने आखिरी स्टेज पर पहुंच रहा है. इस सीजन में शुरू से ही सलमान खान और घर वालों के बीच खटपट एक अहम खबर बनी हुई है. बिग बॉस सीजन 11 का पहला असल एविक्शन ही सलमान खान की मर्जी से हुआ था.

खुद को हसीना पारकर का दामाद कहने वाला जुबैर खान लड़कियों से गाली-गलौच बेहूदी बातें करता था. इस कारण सपना चौधरी, शिल्पा शिंदे और बंदगी कालरा ने उसके खिलाफ आवाज उठाई.

जैसे ही शनिवार के दिन सलमान खान घर वालों से मिले, उन्होंने जुबैर की क्लास लगाई और उसे घर से बेघर कर दिया. ऐसा ही कुछ सलमान ने प्रियांक के साथ किया था, जब जुबैर से ही मारपीट करने की वजह से उसे कुछ दिनों के लिए घर से बाहर निकाल दिया गया.

पूरे सीजन के दौरान घर वाले बिग बॉस की कम और सलमान खान की फटकार की ज्यादा चिंता करते नजर आए. इसके अलावा इस सीजन में सुल्तानी अखाड़ा भी रखा गया है, जहां हर तरफ सलमान और उनकी फिल्मों की तस्वीरें लगी हैं.

कुल मिलाकर सलमान खान अब बिग बॉस के सिर्फ होस्ट नहीं रह गए हैं. चाहे अर्शी हो या हिना, सलमान हर किसी को हड़काते हैं. वीकेंड पर किसी ना किसी को कटघरे में खड़ा कर देते हैं. ऐसे में सच तो यही है कि ‘बिग बॉस’ का काम अब सिर्फ टास्क देना है. घर के असली बिग बॉस तो सलमान खान ही बन गए हैं.