कर्नाटक सरकार को बधाई पर सीएम-कमलनाथ में ट्वीट वार

भोपाल (ब्यूरो)। कर्नाटक में चल रहे सियासी द्वंद की बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ के बीच ट्वीट वार छिड़ गई है। सीएम ने कहा था कि पता नहीं मुझे क्यों ऐसा लग रहा है कि जल्द ही मुझे ‘गई कर्नाटक सरकार” पर जनता को बधाई देना पड़ेगी।
इस पर कटाक्ष करते हुए पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कर्नाटक सरकार को बधाई दी और सीएम का नाम लिए बिना उसी अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘आज भी भाजपा का कर-नाटक जारी”। सीएम ने ट्वीट में कहा था कि जनादेश को अनदेखा कर, कर नाटक तोड़-मरोड़ कर बनाई गई कर्नाटक सरकार के लिए कांग्रेस और जेडीएस
को बधाई। इसके बाद कमलनाथ ने ट्वीट में कहा जनादेश व बहुमत को अनदेखा कर जोड़-तोड़ व तोड़-मरोड़ के आधार पर बनी मात्र ‘ढाई दिन की गई कर्नाटक सरकार” के बाद भी बहुमत की गठबंधन वाली सरकार के प्रति भाजपा की सोच उजागर हुई है।