घर बैठे इन 5 स्टेप्स में अपडेट करें अपना आधार कार्ड, नही लगाने होंगे ऑफिस के चक्कर

आधार कार्ड आज के दौर में एक अहम दस्तावेज है। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप रोजमर्रा की जरुरी चीजों से लेकर कई तरह के अहम काम नहीं कर सकेंगे। वहीं अगर आपने आधार कार्ड बनवा रखा है, लेकिन उसमें कुछ गलती हो गयी है। मसलन आपका नाम गलत छप गया है या फिर आपका पता बदल गया है। लोकिन आप समय की कमी के कारण इसको अपडेट नहीं करवा पा रहे हैं। क्योंकि आप सोच रहे हैं कि इसके लिए आपको दफ्तर के चक्कर काटने पड़ेंगे, तो चिंता की बात नहीं है इस काम को आप घर बैठे कुछ मिनटों में ही कर सकते हैं।

पहला स्टेप
सबसे पहले आपको UIDAI की बेवसाइट www.uidai.gov.in पर जाना है। इसके बाद होमपेज पर नजर आ रहे एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट पर क्लिक करें। इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी जिसमें आपको अपडेट एड्रेस पर क्लिक करना है। यहां क्लिक करने के बाद अपना आधार कार्ड नंबर डालकर लॉग-इन करें। ये करने के बाद आपके मोबाइल पर एक
ओटीपी आएगा जिसे आपको बेवसाइट पर डालना होगा।

दूसरा स्टेप

पोर्टल में लॉग-इन होने के बाद पते वाले विकल्प का चयन करें। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आधार अपडेट का फॉर्म खुलेगा। जरूरत के हिसाब से जानकारी मुहैया कराएं। मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद इसे एक बार फिर जांच लें। जब आपको लगे कि आपने जानकारी सही डाली है तो सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट वाले विकल्प पर क्लिक करें।

तीसरा स्टेप
अगर आपको अपने आधार कार्ड का पता बदलना है तो इसके लिए एड्रेस फ्रूफ के तौर पर आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने जरुरी हैं। इन दस्तावेजों को स्कैन कर बेवसाइट पर सबमिट करें।

चौथा स्टेप
अपने जरुरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर में उचित विकल्प का चुनाव करें। इसके बाद रिक्वेस्ट सबमिट बटन पर क्लिक करें।

पांचवा स्टेप
इन चारों स्टेप को करने के बाद आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर प्राप्त होगा। इस नंबर को संभालकर रखें क्योंकि इसी नंबर से आप अपने अपडेट रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकते हैं।