बांदकपुर:जागेश्वरनाथ के दर्शन करने देश भर से उमड़े श्रद्धालु, 35 हजार से अधिक ने टेका माथा

बांदकपुर:जागेश्वरनाथ के दर्शन करने देश भर से उमड़े श्रद्धालु,दमोह. सोमवती अमावस्या के मौके पर सुबह 4 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक करीब 35 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बांदकपुर स्थित जागेश्वरधाम में पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। सोमवार के दिन पडऩे वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या माना जाता है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना करने का महत्व है। जिसमें धर्मलाभ लेने के लिए बांदकपुर में श्रद्धालुओं की कतारें लग गईं। भगवान शिव के लिए बेल पत्ती धतूरा अर्पित कर विश्व शांति की कामना की जगह-जगह सत्यनारायण की कथा सुनकर श्रद्धालुओं ने अपने जीवन को सफल बनाया व महिलाओं के द्वारा अपने पति की दीर्घायु हेतु परिक्रमा लगाकर के विश्वशांति की कामना की।
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रैलिंग की व्यवस्था की गई है। ताकी दूर दराज से आए हुए यात्रियों को कोई भी असुविधा का सामना न करना पड़े। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन में बांदकपुर में पुलिस व्यवस्था थाना प्रभारी पीडी मिंज, बांदकपुर चौकी प्रभारी आकांक्षा उरमलिया द्वारा जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया। जिसमें गर्भ गृह में पीडी दुबे द्वारा यात्रियों को जल चढ़ाने के लिए उचित व्यवस्था की गई। जिसकी लोगों द्वारा सराहना की गई ।
बांदकपुर चौकी प्रभारी सियाराम ठाकुर स्टाफ में नरेंद्र पटेरिया, मुकेश शर्मा व सैनिक प्रहलाद ठाकुर, गया प्रसाद, बीडी तिवारी स्टाफ जगह-जगह बैरियर पर तैनात किए गए। जिससे लोगों को असुविधा न हो भगवान शिव के लिए यात्रियों द्वारा बेलपत्र दूध दही घी शक्कर चढ़ाई और विश्व शांति की कामना की जगह-जगह के लोगों ने अपने जीवन को सफल बनाने की कामना की। इस दौरान लोगों ने कथा भी सुनी। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ क्षेत्र देव श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में भक्तों की कतारें बस स्टैंड बांदकपुर तक पहुंच गई।
जागेश्वर धाम बांदकपुर में स्थित शिवलिंग स्वयंभू प्रकट है। जहां हर रोज दूर दूर से सैंकड़ों भक्त आते हैं। सोमवार के दिन अमावस्या होने से इस दिन का महत्व और बढ़ गया आज लगभग बांदकपुर में पचास हजार भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। मंदिर ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष पं. रामकृपाल पाठक ने बताया कि सोमवती अमावस्या के अवसर पर करीब 35 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है, रात तक यह संख्या बढऩे के आसार नजर आ रहे है। इसके साथ स्थानीय जटाशंकर में सोमवती अमावस्या पर महिलाओं की भीड़ उमड़ी यहां महिलाओं ने 108 परिक्रमा की। 35 हजार से अधिक ने टेका माथा