US अफसर ने कहा- ट्रंप की सख्ती के बाद भी आतंकियों को पाकिस्तान का समर्थन

अफगानिस्तान में तैनात एक शीर्ष अमेरिकी जनरल ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान के खिलाफ सख्त होने के बाद भी पाकिस्तान, अफगानिस्तान में आतंकवादियों का समर्थन कर रहा है. उन्होंने कहा कि कई तरह के दबाव के बाद भी इसमें परिवर्तन नहीं दिख रहा है. हम ऐसा मानते हैं कि तालिबान के बड़े नेता पाकिस्तान में रहते हैं और छोटे नेता अफगानिस्तान में हैं.

अमेरिकी अफसर जनरल जॉन निकलसन ने कहा कि इस बात को लेकर लंबे समय से निराशा है कि पाकिस्तान आतंकी संगठनों पर कार्रवाई के लिए अनिच्छुक है. अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क पाकिस्तान को सुरक्षित ठिकाना मानते हैं और अफगानिस्तान पर अटैक के लिए इसका प्रयोग भी करते हैं.

बता दें कि इस साल अगस्त में डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान में युद्ध के लिए नई तरह की रणनीति की घोषणा की थी. इसके साथ ही अफगानिस्तान में आतंकियों का कथित तौर पर समर्थन के लिए झाड़ लगाई थी. उन्होंने पाकिस्तान को ‘अराजकता फैलाने का एजेंट’ और सुरक्षित ठिकाना बताया था.

अमेरिकी अफसर ने आशा जताई कि अमेरिकी-कैनेडियन कपल और उनके बच्चों की इस साल अक्टूबर में पाकिस्तान से रिहाई के बाद दोनों देशों के संबंध बेहतर हुए हैं. बता दें कि अफगानिस्तान से उनका अपहरण हो गया था.

जनरल जॉन निकलसन ने कहा, पाकिस्तान को लेकर हमरा रुख स्पष्ट है. हालांकि, इस पर कोई परिवर्तन नहीं दिखा है. हालांकि, हम परिवर्तन की आशा करते हैं. हम आशा करते हैं कि बॉर्डर पार कर रहे आतंकियों के खात्म के लिए पाकिस्तान का सहयोग मिलता रहेगा.