तुर्की और अमरीका के बीच बढ़े मतभेद, वीजा सर्विस पर लगाया अनिश्चितकालीन प्रतिबंध

अंकारा: अमरीका और तुर्की के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोमवार को एक बड़ा फैसला दोनों देशों की तरफ से लिया गया। दरअसल, दोनों देशों ने सभी गैर आव्रजन वीजा की सेवाओं पर अस्थाई रोक लगा दी है। आपको बता दें कि ये फैसला दोनों देशों के बीच आए तनाव को लेकर लिया गया है। पिछले हफ्ते इस्तांबुल में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के एक कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद से अमरीका और तुर्की के बीच तनाव पैदा हुआ है।

तनाव के चलते वीजा सर्विस हुई बैन
इसी तनाव के बीच सोमवार से तुर्की में अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों ने सभी गैर आव्रजन वीजा सेवाओं पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी है। इस बात की जानकारी अमेरिकी दूतावास ने खुद आधिकारिक घोषणा के जरिए दी है।

‘तुर्की ने किया है अमरीका को मजबूर’
अमरीकी दूतावास की तरफ से बताया गया है कि हालिया घटनाक्रम ने अमरीकी सरकार को अमरीकी मिशन सेवाओं और उसके कर्मियों की देश में सुरक्षा के बारे में तुर्की की प्रतिबद्धता का फिर से आकलन करने के लिए मजबूर कर दिया है।

अमरीका गिरफ्तारी से दुखी है
अमरीका का कहना है कि वह अपने कर्मचारी की गिरफ्तारी से काफी व्यथित है। अमरीकी कर्मचारी की गिरफ्तारी की वजह मौलवी फेतुउल्लाह गुलेन के साथ कथित संबंध उजागर होने के बाद हुई है। तुर्की का दावा है कि 2016 में हुई तख्तापलट कोशिश के पीछे मास्टरमाइंड गुलेन थे। गुलेन फिलहाल अमेरिका में हैं और तुर्की ने अमेरिका से उनके प्रत्यर्पण की मांग की है।

‘तुर्की ने मजबूर किया फैसला लेने को’
वहीं अंकारा में अमेरिकी दूतावास ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि हाल में हुए घटनाक्रमों की वजह से अमेरिकी सरकार को अमेरिकी दूतावासों और स्टाफकर्मियों की सुरक्षा के लिए तुर्की सरकार की प्रतिबद्धता का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए बाध्य होना पड़ा है। अमेरिका के इस ऐलान के बाद रविवार को अमेरिका में तुर्की के दूतावास ने भी हू-ब-हू वैसा ही बयान जारी किया, जैसा पहले अमेरिका ने किया था।

किसके लिए जारी होता है गैर आव्रजन वीजा?
आपको बता दें कि गैर आव्रजन वीजा उन लोगों को जारी किया जाता है जो चिकित्सा, पर्यटन, कारोबाल और अस्थायी कार्यों के अध्यन के लिए अमरीका जाते हैं।