रितिक और टाइगर संग नजर आएंगी वाणी कपूर

यशराज बैनर तले बनने वाली अगली ऐक्शन फिल्म में रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी। अब इस फिल्म की ऐक्ट्रेस कौन होगी, इसका भी खुलासा हो गया है। ऐक्शन और डांस के दो महारथियों के साथ ऐक्ट्रेस वाणी कपूर भी फिल्म में एेक्शन डोज में नजर आएंगी।
इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले वह रितिक के साथ फिल्म ‘बैंग बैंग’ कर चुके हैं। सिद्धार्थ ने अपने एक बयान में कहा, ‘फिल्म मुख्य रूप से रितिक बनाम टाइगर होगी, लेकिन फिल्म में सिर्फ एक ही ऐक्ट्रेस होगी और वह रितिक के साथ नजर आएंगी। मैं किसी युवा और नए चेहरे की तलाश कर रहा था जो मुझे वाणी कपूर के रूप में मिला।’
सिद्धार्थ ने कहा, ‘मुझे वाणी द्वारा अभिनीत उनकी दोनों फिल्मों पसंद आईं और उनसे मिलने के बाद मैं पूरी तरह आश्वस्त हो गया कि वह मेरी फिल्म के लिए सबसे बेहतर हैं।’ बता दें, यह फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी।
वाणी कपूर इससे पहले यशराज बैनर की फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘बेफिक्रे’ में नजर आईं थीं। ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में वह सुशांत सिंह राजपूत और ‘बेफिक्रे’ में रणवीर सिंह के साथ दिखी थीं।