किसान से रिश्वत लेते सीधी आर आई का वीडियो हुआ वायरल, सरकार का सख्त एक्शन, किया निलंबित

भोपाल।सीधी के वायरल वीडियो पर राज्य सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। एक आर आई को निलंबित कर दिया गया है।
सीधी की तहसील मझौली में पदस्थ राजस्व निरीक्षक धर्मदास गुप्ता को निलंबित किया गया है। इस मामले में विभागीय जांच के निर्देश दिए गए है। सीधी में राजस्व अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने के दो अलग-अलग वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे है। वीडियो में राजस्व अधिकारी नामांकन सहित अन्य समस्याओं को निपटाने के लिए 15 हजार की मांग की जा रही है, जिसमें पीड़ित किसान 12 हजार रुपये देने को तैयार भी है।इसी वीडियो का कुछ हिस्सा रिश्वत देते हुए भी वायरल हुआ है। राजस्व अधिकारी वीडियो में कह रहा है कि इस राशि में तहसीलदार, पटवारी और खुद का हिस्सा भी है। यदि पूरे 15 हजार नहीं मिला तो काम नहीं हो पाएगा।
हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहा किसान
उधर, किसान अपने काम को पूरा कराने के लिए हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो तहसील मझौली का है। गौरतलब है कि राजस्व निरीक्षक धर्मदास गुप्ता द्वारा देवराज साकेत निवासी पाड से नामांकन सहित अन्य जमीन विवाद को निपटाने के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। इतना ही नहीं, कम पैसा देने पर काम करने से मना कर रहा है।
लोकायुक्त टीम कर चुकी है कार्रवाई
बताया गया है कि राजस्व निरीक्षक पर पूर्व में लोकायुक्त टीम कार्रवाई भी कर चुकी हैं। इसके बावजूद उन्हें विभाग के जिम्मेदार द्वारा काम सौंप दिया गया। जिसके बाद से ही रिश्वत लेने का सिलसिला शुरू हो गया। मझौली तहसील में इन दिनों वायरल वायरल की काफी चर्चा हो रही है। यहां तहसील कार्यालय में बगैर रिश्वत का कोई भी काम आसानी से नहीं होता है, जिससे कई किसान परेशान हैं।