विराटअनुष्का: रिसेप्शन में पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, दी बधाई

नई दिल्ली। रिसेप्शन में लाल रंग की बनारसी साड़ी में लाल रंग का सिंदूर लगाए अनुष्का और ब्लैक शेरवानी पहने विराट बहुत शानदार लग रहे थे। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी इस साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक है। दोनों की रिसेप्शन पार्टी दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक इंक्लेव में हो रही है। बता दें कि पीएम मोदी रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे। उन्होंने पहले विराट-अनुष्का के साथ फोटो क्लिक कराई, उसके बाद परिवार के साथ। पीएम मोदी ने ग्रे कलर का सूट पहना है।

होटल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई । इसके बाद मीडिया रिपोर्ट में अंदाजा लगाया गया कि रिसेप्शन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुचेंगें।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिसेप्शन में करीब 1000 से ज्यादा मेहमान पहुंचे हैं।