क्या कोहली को आउट देने में हो गई अंपायरों से गलती? भड़के फैंस

पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के कैचआउट के फैसले पर जमकर विवाद हो रहा है. कोहली ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे और शतक बनाने के बाद वह और आक्रामक होकर खेल रहे थे, इसी बीच अंपायर ने उन्हें कैच आउट करार दे दिया. लेकिन जल्द ही फैंस अंपायरों के इस निर्णय पर गुस्सा करने लगे.

दरअसल, भारत की पहली पारी के दौरान पैट कमिंस 93वां ओवर डाल रहे थे और इस ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और दूसरी स्लिप में खड़े हैंड्सकॉम्ब के पास पहुंच गया. हैंड्सकॉम्ब ने कैच लेने के बाद जश्न मनाया लेकिन ये साफ नहीं था कि कोहली का कैच सही तरीके से लिया गया है या नहीं.

मैदानी अंपायरों ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा कर दिया. रीप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने कोहली को आउट करार दिया. अब सवाल उठ रहे हैं कि रीप्ले का जो वीडियो सामने आया है, उसमें बिलकुल साफ नजर नहीं आ रहा कि कोहली का कैच सही से लिया गया है या नहीं. इस पर ये भी दावे किए जा रहे हैं कि कुछ एंगल से लग रहा था कि गेंद मैदान को छू गई थी.

यहां तक कि पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इस फैसले की निंदा की है. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने को मिला.