पांड्या को बाहर करने पर दी कोहली ने सफाई, कहा- मेरे साथ भी हो सकता है ऐसा

भारत और श्रीलंका के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम देने के मामले पर कप्तान विराट कोहली ने अपनी राय रखी है। कोहली ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए लगातार तीनों प्रारूप में खेलना संभव नहीं है। उन्होंने अपने लिए कहा कि वह भी कोई रोबॉट नहीं हैं और उन्हें भी आराम की जरूरत पड़ती है।

भारतीय कप्तान ने कोलकाता टेस्ट मैच से ठीक पहले युवा ऑलराउंडर पांड्या को आराम दिए जाने को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि हर भारतीय क्रिकेटर साल में 40 मुकाबले खेलता है। जिसके ऊपर ज्यादा प्रेशर होता है, उसे आराम की जरूर होती ही है। मुझे भी आराम की जरूरत है।

आपको बता दें कि श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए घोषित टीम में पहले हार्दिक पांड्या का नाम शामिल था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले बीसीसीआइ ने उन्हें आराम देने का फैसला किया। इस बारे में पांड्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने खुद भारतीय क्रिकेट बोर्ड से आराम दिए जाने को कहा था। कोहली ने टेस्ट से पहले पत्रकारों से यह बात कही।

श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट के लिए तैयारी करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम के अभ्यास में बारिश ने बाधा डाल दी । खराब मौसम के कारण बुधवार को भारतीय टीम के अभ्यास सत्र को रद्द करना पड़ा। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट ऑफिशल ने कहा, ‘बारिश के मौसम के कारण टीम के अभ्यास को रद कर दिया गया। टीम अब अपने होटल में ही रहेगी।’ मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले दो दिनों तक हल्की बारिश होगी। इसके बाद ही मौसम साफ होगा।