जानिए, आखिर फिटनेस आइकॉन विराट को क्यों है आराम की जरूरत?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली गर्दन में चोट के कारण इंग्लिश काउंटी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. अब 15 जून को होने वाले फिटनेस टेस्ट के बाद ही उनके इंग्लैंड दौरे को लेकर तस्वीर साफ हो सकेगी. कोहली की तकलीफ के पीछे बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलने को भी कारण बताया जा रहा है. हालांकि, कोहली वर्तमान में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं.
पिछले कुछ सालों के आंकड़े बताते हैं कि कोहली ने इस दौरान लगातार पसीना बहाया है. पिछले दो सालों में भारतीय टीम द्वारा खेले गए कुल 95 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 76 में वह टीम का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान कोहली ने 25 टेस्ट, 37 एकदिवसीय मैचों के अलावा 14 टी-20 मैच खेले हैं.
पिछले एक साल में तो कोहली भारतीय टीम द्वारा खेले गए सभी 9 टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा इस अवधि में हुए 32 एकदिवसीय मैचों में से 29 में वह टीम का हिस्सा रहे. साथ ही इस दौरान सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में कोहली केवल रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या से पीछे हैं. इन दोनों ने 48 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जबकि विराट 47 मैचों के हिस्सा रहे हैं. विराट इन अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा पिछले दो सालों में आईपीएल के तीन सीजन में 40 मैच खेले हैं.
विराट ने न केवल टीम की तरफ से काफी ज्यादा मैच खेले हैं, बल्कि इस दौरान रनों का अंबार भी लगाया है. कोहली ने दो सालों के दौरान खेले गए 76 अंतरराष्ट्रीय मैचों (टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20) में 73 की शानदार औसत से 5278 रन बनाए हैं, जिसमें 20 शतक भी शामिल है. इस दौरान आईपीएल के 40 मैचों में भी कोहली ने 1811 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं.
कोहली ने टीम इंडिया के थकाने वाले कार्यक्रम के बीच खुद को आराम देने की कोशिश जरूर की थी. इसके लिए विराट ने दिसंबर में श्रीलंका के दौरे पर आराम करने का फैसला किया और साथ ही इस साल मार्च में निदाहास ट्रॉफी में टीम का हिस्सा नहीं रहे थे.