विराट कोहली ने तोड़ा Dhoni का बड़ा रिकॉर्ड, बतौर भारतीय कप्तान बनाए सबसे ज्यादा T20I रन

नई दिल्ली : Virat Kohli T20I Career: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन के मैदान पर तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में बतौर कप्तान एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। इसी के साथ उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को पीछे छोड़ दिया। विराट कोहली भारत के लिए बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
तीसरे टी20 मैच में विराट कोहली ने जैसे ही 25 रन बनाए, वैसे ही वे भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनसे आगे अभी भी विपक्षी टीम के कप्तान केन विलियमसन और साउथ अफ्रीकाई टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसिस हैं। विराट कोहली ने 25वां रन बनाने के बाद टी20 क्रिकेट में 1113 रन बना लिए।
इसी के साथ एमएस धौनी पीछे छूट गए, जिन्होंने 1112 रन बनाए हैं। केन विलियमसन ने 1148 और फाफ डुप्लेसिस ने 1273 रन बनाए हैं। हालांकि, विराट कोहली इस मैच में 27 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। विराट ने अब तक 2783 रन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज और रन मशीन के नाम से जाने-जाने वाले विराट कोहली भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में ये उपलब्धि विराट ने पहले ही हासिल कर ली है। वहीं, अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कमाल करने के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है। हालांकि, एमएस धौनी अभी भी अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।