दिल्ली-एनसीआर में Vodafone के ग्राहक परेशान, नहीं कर पा रहे कॉलिंग

यदि आप वोडाफोन के ग्राहक हैं और दिल्ली-एनसीआर इलाके में है तो आपको भी आज सुबह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा होगा, क्योंकि दिल्ली-इनसीआर में वोडाफोन के नेटवर्क में कुछ समस्या आ रही थी जिसकी वजह से ग्राहक शनिवार की सुबह से ही कॉलिंग नहीं कर पा रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक ग्राहकों को वोडाफोन के नेटवर्क पर सुबह 9 बजे से समस्या आ रही थी, वहीं कंपनी ने कहा है कि दोपहर 12 बजे तक यह दिक्कत दूर हो जाएगी।
इस खबर की पुष्टि के लिए हमने अपना वोडाफोन नेटवर्क चेक किया तो पहले दिक्कत आई है लेकिन जैसे ही हमने फोन को रीस्टार्ट किया तो नेटवर्क सही हो गया। वहीं हमारे एक पाठक ने जानकारी दी कि उन्हें भी सुबह से दिक्कत आ रही थी लेकिन अब उनका नेटवर्क सही से काम कर रहा है और उनकी कॉलिंग शुरू हो गई है। हालांकि कई यूजर्स को अभी भी नेटवर्क की समस्या हो रही है।
बता दें कि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने हाल ही में बांग्ला में मनोरंजन सेवा प्रदाता होईचोई के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। यह साझेदारी वोडाफोन आइडिया के उपभोक्ताओं को होईचोई के एक्सक्लूसिव डिजिटल कंटेंट का शानदार अनुभव प्रदान करेगी। वोडाफोन और आइडिया दोनों के उपभोक्ता क्रमशः वोडाफोन प्ले और आइडिया मुवीज एण्ड टीवी ऐप पर इस कंटेंट का आनंद ले सकेंगे।