वोडाफोन का रमजान 786 प्लान लॉन्च, 25GB डेटा के साथ मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग
वोडाफोन इंडिया ने रमजान के महीने में अपना नया प्लान जारी किया है। कंपनी ने इस प्लान को रमजान 786 नाम से जारी किया है जिसकी कीमत भी 786 रुपए ही रखी है। इसमें यूजर्स को 25 जीबी 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। हालांकि कंपनी ने यह प्लान असम और नार्थ-इस्ट क्षेत्र के लिए ही निकाला है। वोडाफोन ने इसकी जानकारी ट्विटर के लिए दी है।
आ चुके हैं कई प्लान
आपको बता दें कि रमजान के महीने में आने वाला यह पहला ऐसा आकर्षक प्लान नहीं है बल्कि इससे पहले भी वोडाफोन ने रमजान को लेकर कई प्लान जारी कर चुकी है। हाल ही में कंपनी ने 5 रुपए की कीमत वाला प्लान जारी किया है। इसमें वोडाफोन यूजर्स को 2जी नेटवर्क पर 5 रुपए की कीमत में अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। इस आॅफर का फायदा उठाने के लिए 2जी यूजर्स को *444*5# डायल करना होगा। वहीं 3जी यूजर्स को यह आॅफर लेने के लिए *444*19# डायल करना होगा। इसमें जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा।
253 रुपए का प्लान भी जारी
इसके अलावा वोडाफोन ने अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉलिंग और 2जी डेटा के लिए 253 रुपए वाला प्लान भी जारी किया है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉलिंग के साथ रोज 1 जीबी 3जी डेटा वाले प्लान भी जारी किया गया है। इसकी कीमत 345 रुपए है तथा इसकी भी वैलिडिटी 28 दिनों तक की है।