वर्ष 2018 का प्रथम खग्रास चंद्र ग्रहण, जानें आपके शहर में कब दिखेगा

माघ पूर्णिमा बुधवार 31 जनवरी 2018 के सायंकाल से खग्रास चंद्रग्रहण संपूर्ण भारतवर्ष में दिखाई देगा। इस ग्रहण की खग्रास आकृति समस्त भारतवर्ष में दिखाई देगी। यह ग्रहण असम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, बंगाल में चंद्रोदय के बाद प्रारंभ होगा जबकि भारत के शेष राज्यों में इस ग्रहण का प्रभाव चंद्रोदय से पहले हो जाएगा। सायं 5-18-27 से ग्रहण स्पर्श एवं खग्रास प्रारंभ 6-21-47 से होगा। ग्रहण का मध्य परमग्रास सायं 18-59-50 व खग्रास समाप्ति सायं 7-37-51 पर और पूर्ण ग्रहण मोक्ष रात्रि 8-41-11 पर होगा।
भारत के अतिरिक्त यह ग्रहण उत्तरी अमेरिका, उत्तर पूर्वी दक्षिणी अमेरिका में चंद्र अस्त के साथ समाप्त हो जाएगा अर्थात ग्रस्तारूप में दिखाई देगा जबकि उत्तरी पूर्वी यूरोपीय-एशिया हिंद महासागर में चंद्रोदय के समय यह खग्रास ग्रहण प्रारंभ होगा अर्थात ग्रस्तोदय रूप में दिखेगा। भारत में मुख्य रूप में यह ग्रहण ग्रस्तोदय रूप में देखा जा सकेगा अर्थात चंद्रोदय होने से पहले ही ग्रहण प्रारंभ हो चुका होगा। केवल भारत के सुदूर उत्तर पूर्वी राज्यों असम-अरुणाचल-नागालैंड, मिजोरम, सिक्किम, पं. बंगाल के पूर्वी क्षेत्रों में इस ग्रहण का प्रारंभ देखा जा सकेगा अर्थात जहां चंद्रोदय सायं 5-18 से पहले होगा-वहीं इस खग्रास ग्रहण का आरंभ-खग्रास आरंभ-परमग्रास (खग्रास आकृति) खग्रास समाप्ति तथा ग्रहण समाप्ति के सारे घटनाक्रम दिखाई देंगे।