दाऊद इब्राहिम को झटका, ब्रिटेन में 4 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी जब्‍त

1993 मुंबई बम धमाकों के मास्‍टरमाइंड और अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम को ब्रिटेन ने बड़ा झटका दिया है. दाऊद ने ब्रिटेन में करीब 4000 करोड़ की संपत्ति जुटा ली थी जिसे जब्त कर लिया गया है.

ब्रिटेन के वार्विकशायर में दाऊद इब्राहिम के पास एक होटल और कई रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी थी. इनकी कीमत हजारों करोड़ों में है. इन्हें ब्रिटेन ने सीज कर दिया है.

अब तक का दूसरा सबसे अमीर अपराधी
ब्रिटेन के अखबार बर्मिंघम मेल ने फोर्ब्स बिजनेस मैग्जीन के हवाले से लिखा है कि कोलंबिया के ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार के बाद दाऊद दुनिया का दूसरा सबसे अमीर क्रिमिनल है. इस खबर में दाऊद इब्राहिम का नाम कासकर दाऊद इब्राहिम लिखा है. बर्मिंघम मेल के मुताबिक दाऊद के पास पूरी दुनिया में 42 हजार करोड़ की संपत्ति है और उस पर 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम घोषित है.