चीन ने बनाया पानी और जमीन से उड़ान भरने वाला दुनिया का सबसे बड़ा विमान

बीजिंग। चीन ने पानी और जमीन से उड़ान भरने और उतरने वाला पहला स्वदेशी विमान बनाया है। यह इस तरह का दुनिया का सबसे बड़ा विमान है। रविवार को दक्षिणी गुआंगडोंग प्रांत में इसका सफल परीक्षण किया गया। विमान एजी600 का कोड नाम कुनलोंग हैं।

यह दो शब्दों से बना है-कुन का मतलब है-पौराणिक मछली और लोंग का मतलब है-ड्रैगन।विमान ने गुओंगडोंग में झुहाई के जिनवान नागरिक विमानन एयरपोर्ट से उड़ान भरी। इसी के साथ चीन उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया जिनके पास इस तरह के विमान बनाने की क्षमता है। इस विमान का उपयोग विशेष उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

समुद्र में बचाव अभियान, जंगलों में आग बुझाने और समुद्र में निगरानी के लिए इस विमान का उपयोग होगा।

चीन के बड़े विमानों के परिवार में तीसरा

-एजी6000 चीन के बड़े विमानों के परिवार में तीसरा सदस्य है।

-लड़ाकू विमान वाय-20 जुलाई 2016 में चीन की वायुसेना में शामिल हुआ।

-यात्री विमान सी919 वर्ष 2013 व 2017 में पहली उड़ान भरी।

-01 घंटे तक उड़ता रहा विमान परीक्षण के दौरान

-39.6 मीटर लंबा है विमान

-04 टर्बोटॉप इंजन लगे हैं इसमें, देश में ही निर्मित।

-53.5 टन उड़ान के दौरान है अधिकतम वजन-500 किमी प्रति घंटा है विमान की रफ्तार

-12 घंटे तक हवा में रह सकता है विमान

-50 लोगों को लेकर जा सकता है राहत व बचाव अभियान में

-20 सेकंड में 12 टन पानी एकत्र कर सकता है विमान आग बुझाने के लिए

-01 बार में पूरा टैंक ईंधन भरने पर 370 टन पानी पहुंचा सकता है