रामदेव बोले- 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों के वोटिंग अधिकार छीन लिए जाएं

योग गुरु बाबा रामदेव ने जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए वोटिंग के अधिकार छीनने और सरकारी नौकरी से वंचित करने का सुझाव दिया है. उत्तर प्रदेश के बुधवार को अलीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान रामदेव ने कहा कि सरकार को उन लोगों के वोटिंग के अधिकार को छीन लेना चाहिए और उनको चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए, जो दो से ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं. साथ ही ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी और ट्रीटमेंट फैसिलिटी से भी वंचित कर देना चाहिए. फिर चाहे ऐसे लोग हिंदू समुदाय से आते हों या फिर मुस्लिम समुदाय से आते हों.

भारत की तेजी से बढ़ती जनसंख्या का हवाला देते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि इसको नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए. वोटिंग के अधिकार छीनने, चुनाव लड़ने से रोकने, सरकारी नौकरी और मेडिकल सुविधाओं से वंचित करने जरिए ही जनसंख्या वृद्धि को कंट्रोल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले लोगों को सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में भी ऐसे लोगों को प्रवेश न दिया जाए. इससे देश में जनसंख्या वृद्धि अपने आप नियंत्रित हो जाएगी.

यह पहली बार नहीं है, जब बाबा रामदेव ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर ऐसा बयान दिया है. इससे पहले पिछले साल नवंबर में उन्होंने कहा था कि उनके जैसे जो लोग जीवनभर शादी नहीं करते हैं, उनको विशेष सम्मान दिया जाना चाहिए. साथ ही जो लोग दो से ज्यादा बच्चों को पैदा करते हैं, उनके मतदान करने के अधिकार को छीन लेना चाहिए.

रामदेव यहां तक कह चुके हैं कि जनसंख्या में तेजी से वृद्धि देश और समाज दोनों के लिए घातक है. वर्तमान में जनसंख्या का संतुलित होना बेहद जरूरी है. फिर चाहे इसके लिए चीन जैसे कड़े कानून क्यों न बनाने पड़ें. इसके अलावा केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अंदर से भी जनसंख्या वृद्धि रोकने के लिए कानून बनाने की मांग उठ चुकी है.

भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज और मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने भी जनसंख्या वृद्धि रोकने के लिए कानून बनाने की मांग कर चुके हैं. इनका मानना है कि जनसंख्या वृद्धि रोकने के लिए एक मुहिम छेड़ने की जरूरत है. कुछ समय पहले बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा था कि पिछले कुछ वर्षों में हिंदुओं की जनसंख्या में कमी आई है. इससे सामाजिक समरसता टूटी है. लिहाजा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कड़ा कानून बनाने की जरूरत हो, जो हिंदू और मुस्लिम दोनों पर लागू होना चाहिए.

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज कह चुके हैं कि देश में दो बच्चों के कानून का पालन होना चाहिए, तभी जनसंख्या नियंत्रित की जा सकती है. इसके अलावा लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए जोर-शोर से जागरूक भी किया जाना चाहिए. इसके लिए आंदोलन चलाने की जरूरत है. आपको बता दें कि जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में दूसरा स्थान है, जबकि पहले स्थान पर चीन है और तीसरे पर अमेरिका हैं.