युवराज सिंह बनने वाले हैं पिता! हेजल के लुक से चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म

ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आनंद पीरामल (Anand Piramal) की शादी में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुए। इस समारोह में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और उनकी पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) भी पहुंचे थे। लेकिन आनंद और ईशा की शादी में हेजल कीच ज्यादा कमफर्टेबल नहीं थीं कहा जा रहा है कि वो बार-बार अपने पेट को कवर करती नजर आईं। हेजल के इस हरकत से ये कयास लगने शुरू हो गए कि युवराज सिंह और हेजल कीच जल्दी ही मम्मी-पापा बनने वाले है। हालांकि अब तक कपल की तरफ से किसी भी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक हेजल और युवराज जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। आपको बता दें कि शादी में युवराज ने ब्लू कोट-पैंट पहना था । वहीं हेजल, डार्क मोव कलर के आउट फिट में नजर आईं। दोनों के लुक को फैंस काफी पसंद किए।
आपको बता दें कि युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी 30 नवंबर 2016 को हुई थी । युवराज और हेजल एक पार्टी में मिले थे। हाल ही में ही उन्होंने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई थी। शादी के बाद से हेजल ने खुद को लाइम लाइट से दूर कर लिया ।
इनकी शादी के करीब 2 साल इस कपल को माता पिता के रूप में देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं। दोनों ही अपने पहले बच्चे के दुनिया में आने की तैयारी में है। ऐसा बताया जा रहा है कि जल्द ही युवराज और हेजल इस खबर की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।
आपको बता दें कि युवराज और हेजल ने अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो में युवराज सिंह बैटमैन के रूप में नजर आए और हेजल को वंडरवुमेन के रूप में देखा गया। हेजल ने तस्वीर शेयर करते वक्त लिखा था कि कि मेरे लाइफ पार्टनर और मेरे क्राइम पार्टनर। इन दोनों सालों में बुरे और अच्छे वक्त में हम दोनों ने एक दूसरे को सपोर्ट किया। मुझे हम दोनों पर गर्व है।