डराने आ रही हैं जरीन खान, रिलीज हुआ 1921 का ट्रेलर

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान और करण कुंद्रा की फिल्म 1921 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि हॉरर का फुल डोज मिलने वाला है. इसके अलावा फिल्म में एक लव स्टोरी है. मतलब कि इस फिल्म में एक लड़की अपने प्यार के खातिर आत्माओं से लड़ती नजर आएगी.

जरीन खान के लिए हॉरर फिल्म कोई पहला एक्सपीरियंस नहीं है. इससे पहले वो विशाल पांडे के डायरेक्शन में बनी ‘हेट स्टोरी 3’ में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वह 1921 में अपने रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. न्यूज 18 से खास बातचीत में उन्होंने बताया था कि वह इस फिल्म में ज्यादा ग्लैमरस रोल में नहीं है. जैसा कि उन्होंने ‘अकसर-2’ में निभाया था.

इस फिल्म में उनके साथ करण कुंद्रा लीड रोल में हैं. छोटे पर्दे पर ‘कितनी मोहब्बत है’ टीवी शो से पॉपुलर हुए करण अब पंजाबी और हिंदी फिल्मों में भी काफी एक्टिव हैं. इसके अलावा एमटीवी रोडीज का भी अहम हिस्सा हैं.