ईमानदार सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह ने छोड़ा अन्न-पानी

भोपाल।
थाने में होने वाले रोजमर्रा खर्चे से परेशान होकर भोपाल के अवधपुरी थाने के ईमानदार सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह ने अन्न-पानी छोड़ दिया है।
सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए सोशल मीडिया पर दर्द बयां करते हुए कहा कि किसी पीड़ित का दर्द देखा नहीं जाता, रिश्वतखोरी करता नहीं,रोजमर्रा खर्चे से परेशान हूं इसलिए अन्न-पानी छोड़ दिया है।
सब इंस्पेक्टर ने कहा कि खुद के साथ बच्चों को पढ़ाएं या खिलाएं या थाने के रोजमर्रा पर करें खर्च।सब इंस्पेक्टर ने लिखा जितनी मेरी सैलरी उसमें बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और खाना-खर्चा होता है पूरा।
1600₹ महज पेट्रोल भत्ते के लिए मिलते है, इससे ज्यादा खर्च हो जाता है पेट्रोल पर
सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह का दो दिन पहले पुलिस लाइन से अवधपुरी थाने में ट्रांसफर हुआ है।