: खड़ी रही 368 सिटी बसें, 24 मार्गों पर भटकते रहे डेढ़ लाख यात्री; बस चालकों ने किया प्रदर्शन
शहर के 24 मार्गों में बस सेवा बाधित रही इससे डेढ़ लाख से अधिक शहरवासी परिवहन सुविधा के लिए इधर से उधर भटकते रहे।सिटी बसों के चालक-परिचालक आइएसबीटी बैरागढ़ और बागसेवनिया डिपो पर एकत्रित हुए। इस दौरान हिट एडं रन मामले में बनाए गए नए कानून को वापस लेने का लेकर प्रदर्शन किया। हालांकि बस…