18वीं शताब्दी के गोलघर का 4 करोड़ रुपए से रिनोवेशन:शाहजहां बेगम ने कराया था निर्माण; 18 दरवाजे-गोल हिस्से में सीढ़ियां हैं खास
सीएम मोहन यादव ने संरक्षित स्मारक गोलघर का लोकार्पण किया है। इसका निर्माण भोपाल की शासक शाहजहां बेगम ने करवाया था। उस समय बेगम का यहां ऑफिस होता था। भोपाल के पुराने शहर में 18वीं शताब्दी के गोलघर के रिनोवेशन में 4 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इससे गोल घर अपने पुराने रूप में आ…

