नहीं रही प्रदेश की पहली पूर्व मुख्य सचिव निर्मला बुच सीएम शिवराज ने जताया शोक

भोपाल 9 जुलाई 2023
प्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव श्रीमती निर्मला बुच का दुखद निधन हो गया है । वे मध्य प्रदेश की पहली और अकेली महिला मुख्य सचिव रही हैं।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमती बुच ने कर्तव्यनिष्ठा और प्रशासनिक दक्षता से कार्य करते हुए पहचान बनाई। सामाजिक क्षेत्र में भी उन्होंने महत्वपूर्ण कार्य किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रीमती आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
श्रीमती बुच कुछ समय से बीमार चल रही थी। देर रात उनका निधन हो गया।
मध्यप्रदेश में मील का पत्थर साबित हुआ श्रीमती बुच का विकास मॉडल
श्रीमती बुच मध्य प्रदेश सरकार में 1975-77 तक वित्त सचिव एवं शिक्षा सचिव तथा 1991-1992
(22/09/1991 से 01/01/1993) तक मुख्य सचिव के पद पर रहीं। इन पदों पर रहते हुए उन्होंने प्रदेश के विकास का जो मॉडल तैयार किया, वह मील का पत्थर साबित हुआ। श्रीमती बुच भारत सरकार के योजना आयोग में 1988-89 में सलाहकार रहीं ।