रिटायर्ड आबकारी अधिकारी भदौरिया के ठिकानों पर छापे में मिले 75 लाख केश, डेढ़ करोड़ से ज्यादा के जेवर

रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के ठिकानों पर इंदौर लोकायुक्त पुलिस की इंदौर-ग्वालियर के पांच ठिकानों पर रेड
भोपाल.
इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के पांच ठिकानों पर छापे मारे हैं। इंदौर में कैलाश कुंज, बिजनेस स्काई पार्क सहित चार और ग्वालियर में इंद्रमणि नगर स्थित पुश्तैनी घर पर सर्चिंग की जा रही है। इस दौरान 75 लाख रुपए नकद सहित करीब डेढ़ करोड़ रुपए के सोना और चांदी मिले हैं। एक रिवॉल्वर भी उनके पास से मिली है। भदौरिया के जुड़े लोग फिल्मों में मोटा पैसा लगाते रहने की भी जानकारी सामने आई है।
जानकारी के अनुसार इंदौर में कार्रवाई के दौरान उनके ठिकानों से 75 लाख रुपए नकद, एक किलो चार सौ ग्राम सोने के बार, डेढ़ किलो के लगभग चांदी, महंगी गाड़ियां और एक रिवॉल्वर मिली है। इसके साथ ही हीरे भी मिले हैं। छापे में लोकायुक्त पुलिस को बैंकों में पांच लॉकर्स और प्रापर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं।बताया जाता है कि धर्मेंद्र सिंह भदौरिया 1987 में भर्ती हुए थे और वे अगस्त 2025 में रिटायरमेंट हुए थे। इस दौरान उनकी वैध आय करीब दो करोड़ रुपए मानी जा रही है। जबकि उन्होंने इस दौरान इसमें कई गुना ज्यादा सम्पत्ति अर्जित कर ली। इसी शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने उनके यहां पर छापा डाला है।
भदौरिया को सेवाकाल के दौरान वेतन और भत्तों के रूप में लगभग 2 करोड़ रुपए मिले थे जबकि शुरूआती जांच में ही करीब 8 करोड़ रुपए के खर्च और निवेश के सबूत सामने आए हैं। कई बैंकों में उनके नाम पर अकाउंट भी हैं। इंदौर के काउंटी वॉक इलाके में 4700 वर्गफुट जमीन पर बंगले का निर्माण हो रहा है। छापे में 5000 यूरो की विदेशी मुद्रा भी मिली है।