आग की लपटों के बीच पटरी पर सरपट दौड़ी अमरकंटक एक्सप्रेस

 

भोपाल, 11 जुलाई। मिसरोद और मंडीदीप स्टेशन के बीच ट्रेन हादसा हो गया। अमरकंटक एक्सप्रेस में आग लग गई और आग की लपटों के बीच ट्रेन पटरी पर सरपट दौड़ती रही। अज्ञात कारणों से ट्रेन के एसी कोच के निचले हिस्से में आग लगी थी। मिसरोद और मंडीदीप स्टेशन के बीच यह  हादसा हुआ। यात्री एसी कोच से उठते धुएं के बीच दहशत में आ गए। बमुश्किल ट्रेन रोक कर आग बुझाई गई। ट्रेन को मंडीदीप के समीप रोककर फायरफाइटर से पाया आग पर काबू पाया गया। ट्रेन के बी 3 और बी 4 कोच के नीचे पहियों से शुरू हुई थी आग।आग की घटना के बाद रेलवे ने जांच के निर्देश दिए हैं।