मंत्री रामनिवास रावत से ठगी की कोशिश, राष्ट्रीय संगठन मंत्री के नाम पर मांगे 5 लाख

कांग्रेस से भाजपा में शामिल होकर मंत्री बने रावत ठगी का शिकार होते बचे 

भोपाल। मध्यप्रदेश में साइबर जालसाजों के हौसले काफी बुलंद हैं। अब ठग आम आदमी को ही नहीं बल्कि प्रदेश के मंत्रियों को भी ठगी का शिकार बनाने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां वन मंत्री रामनिवास रावत से ठगी की कोशिश(Attempt to defraud Minister Ramniwas Rawat) की गई है। जालसाज ने खुद को भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री का पीए बताकर पांच लाख रुपए मांगे(Rs 5 lakh demanded in the name of National Organization Minister)। जब इसकी जांच की गई तो कॉल फर्जी पाया गया। जिसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम ब्रांच में अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

दरअसल कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत के मोबाइल पर 9285127561 नंबर से कई बार कॉल आया था। जिसमें उस ठग ने खुद को भाजपा संगठन मंत्री बीएल संतोष का पीए बताकर उनसे पैसे मांगे। कॉल आते ही मंत्री पैसों की व्यवस्था करने में भी जुट गए। लेकिन पैसे ट्रांसफर करने से पहले रामनिवास रावत ने बी एल संतोष के पीए से इसकी पुष्टि की तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी मांग नहीं की गई है। जिस पर उन्हें मालूम पड़ा कि उनसे ठगी की कोशिश हुई है।

मंत्री ने फौरन क्राइम ब्रांच में आरोपी के खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल ठग अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस कॉल ट्रेस कर यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिर फोन कहां से आया था। जिसके आधार पर आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।