बच्चों को ‘जहरीला’ कफ सिरप लिखने वाला डॉक्टर सोनी निलंबित,अरेस्ट

बच्चों को ‘जहरीला’ कफ सिरप लिखने वाला डॉक्टर निलंबित,अरेस्ट
भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 10 बच्चों की मौत के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जहरीली कफ सिरप लिखने वाले परासिया के डॉक्टर प्रवीण सोनी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। स्वास्थ्य आयुक्त राठी ने डॉ. प्रवीण सोनी को शिशुओं के उपचार में बरती गई लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया । डॉक्टर प्रवीण सोनी को शनिवार देर रात गिरफ्तार भी कर लिया गया।
छिंदवाड़ा जिले के परासिया में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण सोनी को शिशुओं के उपचार में बरती गई लापरवाही के लिए निलंबन के बाद क्षेत्रीय कार्यालय स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर में अटैच किया गया है। स्वास्थ्य आयुक्त तरुण राठी ने निलंबन आदेश में लिखा है कि सिविल अस्पताल परासिया में पदस्थ डॉ प्रवीण सोनी शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा निजी प्रेक्टिस करते हुए उपचार के लिए आए शिशुओं को ऐसी दवाईयां पर्चे पर लिखी गई जिसका सेवन करने के बाद इन शिशुओं को तेज बुखार और पेशाब करने में कठिनाई होंने के बाद कुछ बच्चों की दुखद मृत्यु हो गई। डॉ प्रवीण ने शिशुओं को पर्चे पर ऐसी दवाईयां लिखी गई जिनके सेवन से शिशुओं की किडनी पर विपरीत प्रभाव पड़ा और उसके कारण कुछ बच्चों की मृत्यु हुई। डॉ प्रवीण द्वारा शिशुओं का उपचार अच्छे से किया जाकर उन शिशुओं को क्या तकलीफ है इसकी सही जांच कर उन्हें उचित उपचार दिया जाता तो संभवत: शिशुओं को बचाया जा सकता था। लेकिन डॉ प्रवीण ने प्राइवेट प्रेक्टिस के दौरान ऐसा नहीं किया जिसके परिणामस्वरुप यह अपूर्णनीय क्षति हो गई और इससे विभाग की छवि भी धूमिल हुई। उन्होंने अपने पदीय कर्त्तव्यों का उचित निर्वहन नहीं किया है। इसलिए उन्हें सिविल सेवा नियमों के तहत निलंबित किया गया है। उन्हें जबलपुर संभाग में क्षेत्रीय संचालक के कार्यालय में अटैच किया गया है और निलंबन के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।
इस मामले में परासिया में प्राथमिकी भी दर्ज हो गई है। परसिया के बीएमओ ने पुलिस थाना परासिया में एफआईआर दर्ज कराई है। दवा कंपनी श्रीसन, परासिया में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण सोनी और अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
इससे पहले शनिवार को ही परासिया थाना में डॉक्टर प्रवीण सोनी और कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी sresun फार्मासूटिकल के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी।
इधर मप्र में कप सिरप से मासूम बच्चों की मौत के जिम्मेदारों के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।