एमपी में फिर दौड़ेगी हेरिटेज ट्रैन,पातालपानी से चलेगी, प्राकृतिक नजारों का ले सकेंगे आनंद

 

MP New:पातालपानी 18 जुलाई।

मध्यप्रदेश के नागरिक और यहां आने वाले पर्यटक ट्रेन में बैठकर(Heritage train will run again in MP) प्राकृतिक नजारो का फिर आनंद ले सकेंगे(able to enjoy natural views)। पाताल पानी(run from Patalpaani) से कालाकुण्ड तक चलने वाली हेरिटेज ट्रैन प्रकृति के सुरम्य नजारो से पर्यटकों को रूबरू कराने को तैयार है।

यह हेरिटेज ट्रैन पाताल पानी से कालाकुण्ड के बीच चलेगी। ट्रेन 20 जुलाई को शुरू होगी। रेलवे अधिकारियो के साथ इंदौर सांसद की मीटिंग के बाद अब 20 जुलाई को फिर से हेरिटेज ट्रैन शुरू होगी। पाताल पानी से कालाकुण्ड तक चलने वाली इस ट्रैन के जरिए यात्री प्राकृतिक सौन्दर्य का आनंद फिर ले सकेगे। शनिवार को सांसद शंकर लालवानी दिखाएंगे इस हेरिटेज ट्रैन को हरी झंडी। सांसद स्वयं भी इस यात्रा में शामिल होकर यात्रियों से यात्रा के अनुभव जानेगे।गौरतलब है की हेरिटेज ट्रैन की पब्लिक में खूब मांग थी, पूर्व में भी ये हमेशा फुल चलती थी और कई दिनों पहले ही बूकिंग फुल हो जाती थी। ट्रैन के शुभारंभ के अवसर पर पौधारोपण की भी तैयारिया की जा रही है।