भोपाल में सुबह सुबह रावण के पुतले को फूंक कर भाग गए युवक युवती

भोपाल। दशासन का दहन आज शाम को होना है लेकिन बाग मुगालिया इलाके में शरारती युवक-युवती गुरुवार की सुबह छह बजे ही रावण के पुतले में आग लगा कर कर फरार हो गए।समिति ने डायल 112 को सूचना दी है।

राजधानी के बाग मुगालिया इलाके में यह घटना घटी। नशे में धुत्त अज्ञात शरारती युवक-युवती यहां कार से पहुंचे। रावण की सुरक्षा में तैनात सदस्यों को जलते रावण में भरे पटाखों की आवाज ने जगाया। देखा तो कार में सवार युवक युवती यहां से भागते नजर आए।

समिति ने डायल 112 को  सूचना देकर बताया कि सुबह 6 बजे ग्राउंड में खड़े रावण में आग लगाकर युवक युवती फरार हो गए है।

रावण, कुंभकर्ण के इन पुतलों का आज शाम को  दहन होना था।

चश्मदीदो के मुताबिक कार सवार युवक युवती ने आग लगाई है।  आग लगाने वाले युवक युवती नशे में थे।