Singham Again Trailer: दिवाली पर एक साथ धमाका करने आ रहे बॉलीवुड के 8 स्टार्स, देखें ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर

 

नई दिल्ली। अजय देवगन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है.फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी एक बार फिर अपनी कॉप यूनिवर्स के साथ तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. करीब 5 मिनट के इस ट्रेलर को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार रोहित शेट्टी दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने वाले हैं.

1 नवंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म की कहानी भी रामायण से जुड़ी हुई है. जिस तरह भगवान राम ने माता सीता को रावण के चंगुल से बचाया था… ठीक उसी तरह इस फिल्म में अजय देवगन यानी डीसीपी बाजीराव सिंघम के साथ भी कुछ होने वाला है. फिल्म में करीना कपूर सिंघम की पत्नी का किरदार निभा रही हैं और ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि ये पूरी फिल्म करीना को दुश्मनों से बचाने पर ही आधारित है.फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त है, जिसमें हर किरदार आपके दिल को जितने वाला है. फिल्म में अर्जुन कपूर का किरदार सबसे खतरनाक लग रहा है. संजय दत्त और बॉबी देओल के बाद, अब अर्जुन कपूर भी एक खतरनाक विलेन का रूप लिया है. फिल्म में उनके किरदार को देख कोई भी सहम सकता है. खैर, यो तो अभी ट्रेलर है फिल्म में क्या वो कमाल करते हैं, ये देखना रोचक होगा.

बता दें, रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की शुरुआत साल 2011 में फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से शुरू हुई थी. साल 2014 में ‘सिंघम रिटर्न्स’ आई. फिर साल 2018 में रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह को लेकर ‘सिम्बा’ बनाई. इसकी चौथी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ साल 2021 में आई थी, जिसमें अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था.