विधानसभा चुनाव में रहा छत्तीसगढ़ी में नारों का नया ट्रेंड:कहानी इलेक्शन में लगे उन दिलचस्प नारों की, जो लोगों की जुबां पर चढ़ गए

जब भी कहीं चुनावी शोर का जिक्र होता है तब फ्लैक्स, होर्डिंग्स और प्रचार वाहनों के साथ चुनावी नारों की गूंज भी सुनाई देती है। ये नारे पार्टी का विजिटिंग कार्ड होते हैं, जो ये बताते हैं कि किन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा जा रहा है। देश में ‘मोदी है तो मुमकिन है’, ‘आ रहे भगवाधारी’ और ‘खेला होबे’ जैसे नारे लोगों के दिलो दिमाग में इस कदर छाए कि इसका असर चुनावी नतीजों में भी देखने को मिला।

छत्तीसगढ़ में बिना किसी चेहरे के चुनाव लड़ेगी BJP आखिर कौन बनेगा CM

भाजपा ने 17 अगस्त को एमपी-छत्तीसगढ़ मिलाकर 60 दावेदारों की सूची जारी कर सबको चौंका दिया था. इस सूची में छत्तीसगढ़ के 21 दावेदारों के नाम की घोषणा हुई थी. 21 नामों में दो नाम सबसे अधिक चर्चा में रहे. पहला विजय बघेल का और दूसरा राम विचार नेताम जो कि पूर्व राज्यसभा सदस्य और पूर्व मंत्री रह चुके हैं

विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आने में 18 घंटे से भी कम समय रह गया है। एक ओर राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं, वहीं हॉर्स ट्रेडिंग का डर भी सता रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को एकजुट करने में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि परिणाम आते ही जीते प्रत्याशियों को

छत्तीसगढ़ में मतदान पूरा हो चूका है। काउंटिंग से लिए काउंन डाउन शुरू हो चूका है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को हॉर्स ट्रेडिंग का डर सताने लगा है। बीजेपी को ऑपरेशन लोटस का डर हैं, इस सवाल पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने इसे बकवास बताया है।

भगत ने कहा – ऑपरेशन लोटस बकवास हैं। चोर की दाढ़ी के तिनका कहावत भाजपा के ऊपर फिट होती है। जीती हुई सरकार को बदलने वाले ऐसी बात शोभा नही देती है। कांग्रेस कभी ऐसे कृत्य नही करती। ये सब बीजेपी का काम है।

बीजेपी को हारने का डर सता रहा है

सांसद सुनील सोनी गड़बड़ी की आशंका को लेकर जाएंगे निर्वाचन आयोग इस पर अमरजीत भगत बोले सुनील सोनी को हारने का डर सता रहा है। हारने के बाद बहाना क्या रहेगा उसकी तैयारी कर रहे हैं। समाचार छन के आ रहा, लोग खुद कह रहे कांग्रेस का समर्थन किया है। बीजेपी के लोग बहाना ढूंढ रहे हैं की हार के बाद क्या बोला जाए।

नतीजों के बाद बीजेपी के नेताओं को ढूढना पड़ेगा

भाजपा के सीनियर लीडर मतगणना के पहले आ रहे छत्तीसगढ़ इस पर अमरजीत भगत ने कहा सभी नेताओं को 3 के बाद ढूंढते रह जाओगे, पाओगे नही, जो जहां से आया वपास लौट जाएगा। चुनावी मेला के लिए आये थे। मेला का ठेला खत्म हो गया है।

हमें किसी पूर्वानुमान पर भरोसा नहीं

आज शाम आएगा एग्जिट पोल, इस पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा हम किसी पूर्वानुमान पर भरोसा नही करते। हमे विश्वास हैं लोगों की मदद किये हैं उसका आशीर्वाद हमें मिलेगा। आदिवासी क्षेत्रों में काम किया किसानो के लिए किया।

3 दिसंबर के बाद धान खरीदी ने आयेगी तेजी
धान खरीदी की गति धीमी होने पर बोले भगत धान की खरीदी 3 के बाद स्पीड बढ़ जाएगी। सत्ता शील सरकार आने के बाद धान की सबसे ज्यादा कीमत मिलेगी इसलिए किसान अभी नही बेच रहे हम धान तेजी से खरीदेंगे। ज्यादा से ज्यादा किसानों के धान ख़रीदे जाए बस इस पर फोकस है।