नागपुर से जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में दरार पड़ने पर दो विधायकों में हुई नोंकझोंक

पीडब्ल्यूडी लिखेंगा केंद्र को खराब सड़कों पर नहीं वसूला जाए टोल टैक्स
भोपाल।
नागपुर से जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में दरारे पड़ जाने और गुणवत्ताहीन संधारण, पेंच वर्क से सड़क असमतल हो जाने पर भाजपा और कांग्रेस के दो विधायक के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। दोनों ने एक दूसरे पर तीखे आरोप लगाए, बाद में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने इस पूरी नोंकझोंक को विधानसभा की कार्यवाही से निकाल दिया। हालांकि इस प्रश्न के बाद लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई को लिखेगा कि जो सड़क खराब है उन पर टोल टैक्स वसूल नहीं किया जाए।
भाजपा विधायक मुनमुन राय ने यह सवाल किया था जिसमें उन्होंने पूछा था कि नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग सिवनी जिले के छपारा से बंजारी घाटी के बीच इस सड़क पर दरारे पड़ गई है। इस सड़क पर अनेक स्थानों पर पेंच वर्क के कारण सड़क असमतल हो गइ। इस पर उन्होंने उन्होंने सदन में ही बैठे कांग्रेस के एक विधायक पर आरोप लगा दिए। इसके बाद दोनों में बहस होने लगी। अध्यक्ष ने दोनों के बीच हुई बहस को विलोपित करवाया। इस बीच पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी बोले। बाद में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा इस संबंध में एनएचएआई को पत्र लिखेंगे कि खराब सड़कों पर टोल न वसूला जाए। उन्होंने बताया कि एनएचएआई ने ठेकेदार से 60 लाख रुपए की वसूली भी की है। जरूरी हुआ तो एनएचएआई को कार्यवाही करने और ब्लैकलिस्ट करने कहा जायेगा।