इंदौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, बन रहा वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंदौर।इंदौर में 11 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का काम किया जा रहा है। आज सुबह 14 जुलाई से ही बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है।यह वृक्षारोपण रेवती रेंज में किया जा रहा है।
यह वृक्षारोपण आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हो रहा है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मापदंडों के तहत यह वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजय वर्गीय,महापौर पुष्यमित्र भी मौजूद है।
इंदौर विमानतल पर आज सुबह पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह का स्वागत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया। इसके पहले आज
वृक्षारोपण को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज एक विशेष दिन है, जब इंदौर वासी 11 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि मोदी जी द्वारा शुरू किए गए “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत मैं भी आज इंदौर के रेवती रेंज के बीएसएफ परिसर में पौधे लगाऊंगा।
वृक्षारोपण के साथ कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का भी करेंगे शुभारंभ
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे लिखा कि पर्यावरण संरक्षण मोदी सरकार की बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है और वृक्षारोपण को भारत सरकार ने जन-जन की चेतना का विषय बनाया है साथ ही आज दोपहर में मध्य प्रदेश के सभी जिलों के 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में शुभारंभ भी करूंगा.
कल हुआ भूमिपूजन, आज से शुरू हुआ महाअभियान
इस अभियान के तहत बीते रोज 13 जुलाई को शाम 6 बजे से पंडितों की उपस्थिति में भूमि पूजन शुरू किया गया। भूमि पूजन की योजना के अनुसार 12 घंटे गड्ढे खोदे गए और 14 जुलाई यानी आज सुबह 6 बजे से वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत हुई। खास बात यह है कि यहां बड़ी संख्या में लोगों की सहायता के लिए स्वयं सेवकों की टीम तैनात की गई है. रेवती रेंज में जिस जगह वृक्षारोपण किया जा रहा है वहां 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे निगरानी भी रखी जाएगी।
20 करोड़ के पेड़ मिले दान में
बता दें कि रेवती रेंज में जहां पौधा रोपण किया जा रहा है वहां एक बेहतर इकोसिस्टम भी तैयार किया जा रहा है. हरियाली की चादर ओढ़े ये रेवती रेंज में पक्षियों के चहचहाट सुनने को मिलेगी. आने वाले समय में यह पिकनिक स्पॉट भी बन सकता है. इस पूरे महा अभियान की सबसे खास बात यह रही की 20 करोड़ रुपए की लागत के पेड़ प्रशासन को दान में मिले हैं जो 300 ट्रकों में भरकर रेवती रेंज भेजे गए है।