हवा में लहराई गेंद और ऑफ स्टंप का डंडा बाहर, बूम-बूम Bumrah ने उड़ाए बेन डकेट के होश; भारतीय बॉलर का सेलिब्रेशन हुआ वायरल
बेन डकेट 52 गेंदों पर 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। डकेट और ओली पोप के बीच में अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी थी। जसप्रीत बुमराह के हाथ से निकली 19वें ओवर की पांचवीं गेंद ने डकेट के होश उड़ा दिए। गेंद हवा में लहराई और इंग्लिश बैटर का ऑफ स्टंप ले उड़ी। बुमराह का…

