प्रशांत दो अक्टूबर को करेंगे पटना में सियासी धमाका, गरमाएगी राजनीति
पटना। ढाई सालों के लगातार कोशिश और जन-भागीदारी पर बातचीत के बाद जनसुराज दो अक्टूबर को नए दल के स्वरूप में राजनीति में दस्तक दे रहा है। अभी तक यह अभियान था और अब आगे चुनावी राजनीति में प्रशांत किशोर (पीके) की प्रत्यक्ष भागीदारी होगी। आधिकारिक दावा किया गया है कि जनसुराज किसी व्यक्ति, परिवार…

