मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तत्वाधान में 47वीं अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
भोपाल 9 नवंबर। एम.पी. पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद् द्वारा राज्य में कार्यरत विद्युत क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों की 2025-26 की विभिन्न अंतरक्षेत्रीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी गोविंदपुरा भोपाल में हुआ। 47वीं अंतक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता वर्ष 2025-26 के शुभारंभ समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुधीर श्रीवास्तव निदेशक (तकनीकी एवं वाणिज्य) उपस्थिति थे। इस दौरान विद्युत वितरण कंपनियों कंपनियों की कुल 13 क्षेत्रों (भोपाल, जबलपुर क्षेत्र, खंडवा, अमरकंटक, सिरमौर, इंदौर, जबलपुर सेंट्रल, बिरसिंहपुर, सागर, ग्वालियर, रीवा, उज्जैन एवं सारणी) की टीमें मैंदान पर उपस्थित रहीं ।
उद्घाटन अवसर पर अवसर पर खेल कार्यकारणी समिति के संरक्षक श्री बी.बी.एस. परिहार (मुख्य महाप्रबंधक भोपाल क्षेत्र), अध्यक्ष श्री जाहिद अजीज खान ( महाप्रबंधक (संचा / संधा) वृत्त भोपाल), सह-अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह चौहान ( महाप्रबंधक (शहर) वृत्त भोपाल ) सचिव श्री नवनीत गुप्ता ( उपमहाप्रबंधक ( संचा/ संधा) संभाग भोपाल एवं पर्यवेक्षक श्री पवन पटेल उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संरक्षक, अध्यक्ष, सह अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य सदस्यों द्वारा प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीमों के प्रबंधकों एवं खिलाडियों का स्वागत किया गया।
ये रहे सभी 5 मैचों के परिणाम
अंतर्क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की सारनी टीम ने उज्जैन की टीम को 6-0 से हराया। भोपाल और खंडवा की टीम ने 1-1 से ड्रॉ खेला। इसके बाद इंदौर की टीम ने सिरमौर को 2-0 से हराया। वहीं सागर की टीम ने ग्वालियर को 2-0 से हराया। अंत में भोपाल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जबलपुर क्षेत्र को 3-1 से हराया।
सोमवार को होने वाले मैच
अंतर्क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार 10 नवंबर को होने वाले मैचों में सर्वप्रथम 9.30 बजे से जबलपुर क्षेत्र की टीम का खंडवा से मुकाबला होगा। इसके बाद वीर सिंह पुर का मुकाबला सागर की टीम से होगा। वही रीवा की टीम काम होगा मुकाबला सारनी से होगा। सीओआर जबलपुर की टीम का मुकाबला इंदौर से होगा तथा अमरकंटक की टीम का मुकाबला भोपाल की टीम से होगा।

