47वीं अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्‍स अगले माह भोपाल में

 

भोपाल 13 अक्‍टूबर। केन्द्रीय क्रीडा एवं कला परिषद, एम.पी. पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर के तत्‍वावधान में 47वीं अंतरक्षेत्रीय खेल प्रतियोगिताओं के तहत वर्ष 2024-25 में विभिन्न अंतरक्षेत्रीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नवम्‍बर माह के तृतीय सप्‍ताह में एथलेटिक्‍स प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी भोपाल में किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के तहत भाग लेने हेतु इच्‍छुक बिजली कार्मिकों से नामांकन आमंत्रित किये गये हैं साथ ही सभी क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं से कहा गया है कि वे निर्धारित खेल कैलेण्‍डर के अनुसार अपने क्षेत्र में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का यथासमय आयोजन कर अंतरक्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए अपने क्षेत्र की टीम का चयन कर तैयार रखें।

मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता भोपाल क्षेत्र में नवम्बर 2025 (तृतीय सप्ताह) में आयोजित होगी जो कि 3 दिन तक चलेगी। इसी प्रकार तीन दिवसीय नाटक प्रतियोगिता केन्द्रीय कार्यालय क्षेत्र में अक्टूबर (अंतिम सप्‍ताह) में, शतरंज प्रतियोगिता शहडोल क्षेत्र में नवम्बर 2025 (प्रथम सप्ताह), महिला प्रतियोगिता (कैरम, शतरंज, टेबिल टेनिस बैडमिटन टेनी क्वाईट) सारनी क्षेत्र में नवम्बर 2025 (द्वितीय सप्ताह) में शुरू होगी जो कि तीन दिन चलेगी।

इसी तरह बैडमिंटन प्रतियोगिता सारनी क्षेत्र में नवम्बर 2025 (द्वितीय सप्ताह), कुश्ती प्रतियोगिता बिरसिंहपुर क्षेत्र में दिसम्बर 2025 (प्रथम सप्ताह), चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता सागर क्षेत्र में दिसम्बर 2025 (द्वितीय सप्ताह), रस्सा कशी प्रतियोगिता इंदौर क्षेत्र में दिसम्बर 2025 (द्वितीय सप्ताह) तथा सांस्कृतिक स्पर्धा सिरमौर क्षेत्र में दिसम्बर 2025 (तृतीय सप्ताह) में आयोजित की जाएगी। हॉकी ग्वालियर क्षेत्र में, फुटवाल इंदौर क्षेत्र में तथा लॉन टेनिस प्रतियोगिता जबलपुर क्षेत्र में जनवरी 2026 में तथा फरवरी 2026 में कबड्डी प्रतियोगिता सिंगाजी क्षेत्र एवं व्हॉलीवाल प्रतियोगिता ग्वालियर क्षेत्र में आयोहित होंगी जो कि 3 दिन चलेंगी।

गौरतलब है कि अंतरक्षेत्रीय खेल स्पर्धाओं में विभिन्न क्षेत्रों से भाग लेने आई हुई टीम के खिलाड़ियों में से उनके प्रदर्शन के आधार अखिल भारतीय विद्युत क्रीडा नियंत्रण मंडल, खेल प्रतियोगिताओं के लिए एम.पी.पॉवर टीम का चयन किया जायेगा। इसके लिए सभी क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं / मुख्य महाप्रबंधकों से अपने क्षेत्र को आवंटित विभिन्न खेल प्रतियोगिता की निर्धारित अवधी में आयोजन सुनिश्चित करने को कहा गया है ताकि वर्ष 2025-26 की अखिल भारतीय विद्युत क्रीडा नियंत्रण मण्डल खेल प्रतियोगिता के लिये एमपी पॉवर टीमों का गठन संभव हो तथा टीमों को पर्याप्त प्रशिक्षण एवं तैयारी का मौका मिले।