जब Mrs.कोहली के जश्न के सामने प्रिटी जिंटा की एक ना चली

बेंगलुरूः आईपीएल 2018 में क्रिकेट टीमों की कड़ी टक्कर जारी है और शुक्रवार तक हुए आठ मुकाबलों में जमकर फैंस का मनोरंजन हुआ है। शुक्रवार रात को बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच भी एक शानदार मैच हुआ जिसमें विराट की बैंगलोर टीम ने आखिरकार इस सीजन में अपना जीत का खाता खोल दिया। विराट तो सिर्फ 21 रन बना पाए लेकिन उनकी टीम को पिछली हार के दुख से बाहर निकलने का मौक जरूर मिल गया। वैसे, जब मैदान पर खिलाड़ियों की टक्कर जारी थी, उसी समय स्टैंड्स में भी एक जंग चल रही थी और वो थी ‘जश्न के अंदाज’ की जंग। स्टैंड्स में चल रही इस जश्न की जंग में दो किरदार थे। एक थीं किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालिक व बॉलीवुड अभिनेत्री प्रिटी जिंटा गुडइनफ (प्रिटी ने दो साल पहले अमेरिका के जीन गुडइनफ से शादी की थी) जबकि दूसरी तरफ मैदान पर पहुंची हुई थीं विराट कोहली की हमसफर अनुष्का शर्मा कोहली। आईपीएल देखने तो अनुष्का कई बार आ चुकी हैं लेकिन वो पहली बार मिसेज कोहली के रूप में मैदान पर नजर आई थीं। अपने पति की टीम को सपोर्ट करने में शुक्रवार रात उन्होंने प्रिटी जिंटा को भी पीछे छोड़ दिया, जो कि हर विकेट, हर बाउंड्री पर अपने जश्न के लिए मशहूर हैं। अनुष्का जिस टीम को सपोर्ट करने पहुंची थीं आखिरकार उस टीम को जीत की पटरी पर लौटाने के बाद ही वो मैदान से बाहर आईं। इसी बीच दोनों के बीच बातचीत भी हुई जिस दौरान दोनों अभिनेत्रियों के कई हावभाव देखने को मिले..
बैंगलोर की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पंजाब की पूरी टीम आरसीबी की शानदार गेंदबाजी के सामने महज 19.2 ओवर में 155 रन पर ढेर हो गई। उनकी तरफ से लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 47 और अश्विन ने 33 रन बनाए। उमेश आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 23 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके बाद जवाब में उतरी बैंगलोर की टीम ने 19.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।