BCCI ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए धवन, मंधाना के नाम की सिफारिश की

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने आज अर्जुन पुरस्कार के लिए शिखर धवन और महिला क्रिकेट टीम की सदस्य स्मृति मंधाना के नाम की सिफारिश की है।

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि,” हमने शिखर धवन और स्मृति मंधाना के नाम की भारत सरकार से सिफारिश की है।”

धवन फिलहाल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं। वहीं वो भारत की वनडे और टेस्ट टीम के लिए निरंतर खेल रहे हैं। मंधाना ने पिछले साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया था। इस 21 साल की खिलाड़ी ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया जिससे वह आईसीसी महिला रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं।

बल्ले से शानदार खेल दिखा रहे धवन के लिए ये साल अच्छा रहा है। क्रिकेट के मैदान पर अच्छे प्रदर्शन का उन्हें इनाम भी मिला है। बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में धवन ग्रेड सी से सीधे A++ में शामिल हुए हैं। पिछले सीजन में धवन ग्रेड सी में थे और उन्हें सालाना पचास लाख मिले रहे थे। वहीं अब इस ग्रेड में आने से बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को सालाना सात करोड़ मिलेंगे, जोकि पिछले सीजन के मुकाबले 1300 फीसद का उछाल है।

पिछले साल जून में धवन को श्रीलंका जाने वाली टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी। वो हांगकांग में छुट्टियां मना रहे थे। मगर सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के चोटिल होने से धवन को टीम में जगह मिली। इस मौके को धवन ने भी भुना लिया और उन्होंने चार पारियों में 358 रन ठोके। उनका औसत भी 90 के करीब रहा। इस सीरीज में गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में तो धवन ने अपने करियर की सबसे बड़ी 190 रनों की पारी खेली।

अगस्त 2017 के बाद से धवन ने पीछे नहीं देखा है। उन्होंने 18 वनडे में चार शतक जमाए हैं। वहीं उनके बल्ले से 975 रन निकले।