IPL2018: KKR ने DD को दी करारी शिकस्त, 129 पर किया ऑलआउट

स्पोर्ट्स डेस्क। दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 11 का 13वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मुकाबल में केकेआर ने दिल्ली को 71 रनों से करारी शिकस्त दी। दिल्ली की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। केकेआर की और से सुनील नरेन और कुलदीप ने 3-3 विकेट झटके।

इससे पहले दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। नीतीश राणा (59) और आंद्रे रसैल (41) ने एक बार फिर अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 200 रनों तक पहुंचाया। दिल्ली की तरफ से राहुल तेवतिया ने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं क्रिस मॉरिस और ट्रेंट बोल्ट के खाते में दो-दो विकटें आईं।

आईपीएल 11 में लगातार दो बार हार झेल चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाया और गौतम गंभीर की टीम को करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले से पहले दिल्ली और कोलकाता ने एक-दूसरे के खिलाफ अब तक कुल 19 मुकाबले खेले थे, जिनमें से कोलकाता ने 12 और दिल्ली ने 7 मैच जीते थे।

गंभीर की कप्तानी में कोलकाता बनी दो बार चैंपियन
गंभीर ने कोलकाता को 2012 और 2014 में चैंपियन बनाया था, लेकिन इस बार लीग के 11वें संस्करण में वह दिल्ली के कप्तान हैं। दिल्ली की टीम अपने पिछले मुकाबले में तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर 7 विकेट से हराकर जीत की पटरी पर लौट चुकी है।

कार्तिक के लिए दिल्ली के बल्लेबाज बन सकते हैं संकट
कोलकाता पहला मैच जीतने के बाद अगले दो मैच हारकर जीत की पटरी से उतर चुकी है। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता के सामने सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली के ओपनर जेसन रॉय को रोकने की होगी, जिन्होंने पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 53 गेंदों पर 91 रन की नाबाद पारी खेलकर दिल्ली को लीग में पहली जीत दिलाई थी।

दोनों टीमें:
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शुभमान गिल, शिवम मावी, टॉम कुरेन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव

दिल्ली डेयरडेविल्स: जेसन रॉय, गौतम गंभीर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, श्रेयस अय्यर, विजय शंकर, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, शाहबाज नदीम, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट