अचानक मची हलचल, रूसी फुटबॉल टीम के अभ्यास में पहुंचे डोपिंग निरीक्षण अधिकारी

मॉस्को: फीफा विश्व कप 2018 जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे इसको लेकर हलचल बढ़ने लगी है। फीफा हो या तमाम अन्य एजेंसियां सभी इस महाआयोजन के लिए कमर कसती हुई नजर आ रही हैं। डोपिंग पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी इसमें कोई शक नहीं है। ताजा खबर रूस से है। रूस की फुटबाल टीम के प्रशिक्षण में बुधवार सुबह उस वक्त बाधा पड़ गई, जब डोपिंग निरीक्षण के लिए अधिकारी अचानक पहुंच गए। रूस की टीम फिलहाल ब्राजील के खिलाफ दोस्ताना मैच के लिए तैयारी कर रही है।

नेशनल टीम प्रेस सर्विस से मिली जानकारी में यह सामने आया कि एक डोपिंग नियंत्रक अधिकारी मॉस्को के समयनुसार सुबह 6.30 बजे आ पहुंचा और सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी, जो आधे दिन तक जारी रही। टीम के प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत सुबह 11.30 बजे होनी थी। प्रेस सर्विस ने एक बयान में कहा, ‘बुधवार का प्रशिक्षण सत्र देरी से शुरू हुआ क्योंकि एक डोपिंग नियंत्रक अधिकारी सुबह 6.30 बजे डोपिंग नमूने लेने आ पहुंचे। अधिकारी अकेले आए थे और इस कारण इस प्रक्रिया में पांच घंटे से भी अधिक का समय लगा।’

बयान में कहा गया, ‘इसके कारण टीम के प्रशिक्षण सत्र में खलल पड़ी और इसकी प्रक्रिया को बदलना पड़ा।’ रूस और ब्राजील के बीच दोस्ताना मैच लुझनिकी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के मैचों के आयोजन के लिए चुने गए रूस के 12 स्टेडियम में से एक है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)