वर्ल्डकप क्वालीफायर्स: वेस्टइंडीज को मात देकर अफगानिस्तान ने किया खिताब पर कब्जा

हरारे: अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स का अंत शानदार अंदाज में करते हुए फाइनल मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात दी। रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 40.4 ओवर में महज 204 के स्कोर पर ढेर हो गई। 16 वर्षीय स्पिनर मुजीब उर रहमान ने सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ियों को आउट किया और कैरेबियाई टीम को छोटे स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका अदा की। वेस्टइंडीज के 204 रन क जवाब में खेलने उतरी अफगानी टीम ने मोहम्मद शहजाद(84) और रहमत शाह(51) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 40.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। अंत में कप्तान शेनवारी 20 और मोहम्मद नबी 27 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद शहजाद को शानदार अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकप पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल 16 के कुल स्कोर पर 10 रन बनाकर मुजीब उर रहमान की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे और कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी। रोवमैन पॉवेल(44) और शेमरॉन हेटमर(38) की पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज 204 के स्कोर तक पहुंच सकी। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने का मौका नहीं दिया। मुजीब उर रहमान ने 4, गुलबदिन नायब ने 2, राशिद खान, दौलत जादरान और सराफुद्दीन असरफ ने 1-1 विकेट
हासिल किया। इसी दौरान राशिद होप को एलबीडब्ल्यू आउट कर दुनिया में सबसे तेजी से 100 वनडे विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बने।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफगानिस्तान को मोहम्मद शहजाद और गुलबदिन नायब ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने 9.3 ओवर में 58 रन जोड़े लेकिन दसवें ओवर की चौथी गेंद पर पॉल ने नायब को गेल के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए शहजाद और रहमत शाह ने 90 रन की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। शतक की ओर बढ़ रह शहजाद को गेल ने होल्डर के हाथों लपकवाकर टीम को दूसरी सफलता दिलवाई। इसके बाद रहमत शाह को भी 170 के स्कोर पर गेल की गेंद पर स्टंपिंग कराकर पवेलियन वापस भेजा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसके बाद कप्तान समीउल्लाह शेनवारी और मोहम्मद नबी ने जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।